परमवीर मेजर शैतान सिंह की प्रतिमा को खंडित करना अक्षम्य-शेखावत

जोधपुर,केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर के लोहावट में परमवीर मेजर शैतान सिंह की प्रतिमा को खंडित करने की कड़ी भर्त्सना की और कहा कि यह अक्षम्य है।

मंगलवार शाम बयान जारी कर शेखावत ने कहा कि ये अराजकता पैदा करने का षड्यंत्र भी हो सकता है। वे नेशनल हीरो हैं, जिन्हें जातीय या समुदाय की दृष्टि से नहीं देखा जा सकता। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पुलिस-प्रशासन को त्वरित पड़ताल करनी होगी। जनभावनाओं का ध्यान रखते हुए लॉ एंड आर्डर मेंटेन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देशभक्तों की भूमि में परमवीरों का अपमान किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews