गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को मेडिकल डायरी की सुविधा देने की मांग
मारवाड़ प्रेस क्लब की टीम ने डीपीआर निदेशक को दिया ज्ञापन
जोधपुर,गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को मेडिकल डायरी की सुविधा देने की मांग। पश्चिमी राजस्थान के प्रमुख पत्रकार संगठन मारवाड़ प्रेस क्लब की टीम ने राजस्थान सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग के निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा को गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए मेडिकल डायरी की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग का ज्ञापन दिया। निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही मेडिकल डायरी की उपलब्धता कर प्रदेश के अन्य जिलों की तरह जोधपुर के पत्रकारों को भी इस सुविधा का लाभ दिलाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- मेडिकल कॉलेज का दीक्षान्त समारोह सम्पन्न
मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ और सचिव इम्तियाज अहमद ने सूचना और जनसंपर्क विभाग के निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2020 में गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए मेडिकल डायरी की सुविधा प्रदान की थी लेकिन जोधपुर के सूचना और जनसंपर्क के कार्यालय में इसकी उपलब्धता नहीं होने के कारण जोधपुर के पत्रकार इस सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं लिहाजा तुरंत प्रभाव से मेडिकल डायरी उपलब्ध कराया जाए,जिससे इस योजना का लाभ जोधपुर के पत्रकार भी उठा सकें।
यह भी पढ़ें- टिकट चेकिंग से जोधपुर मंडल को 73 लाख 40 हजार की आय
ज्ञापन में बताया गया कि पश्चिमी राजस्थान के प्रमुख पत्रकार संगठन मारवाड़ प्रेस क्लब समूचे मारवाड़ क्षेत्र में पत्रकारों के हिथार्थ कार्य करने के लिए कटिबद्ध है इसी कड़ी में पत्रकारों की मांग है कि 2020 में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए भी मेडिकल डायरी की सुविधा प्रदान की गई है लेकिन जोधपुर के सूचना जनसंपर्क कार्यालय में मेडिकल डायरी उपलब्ध नहीं होने के कारण गैर अधिस्वीकृत पत्रकार इस सुविधा से वंचित हैं। इसलिए जोधपुर सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में मेडिकल डायरिया उपलब्ध करवाने की व्यवस्था कराएं। इस पर सूचना और जनसंपर्क विभाग के निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने पूरी गंभीरता के साथ इस मुद्दे को सुनने के बाद अधीनस्थ अधिकारियों से फीडबैक लेने के अलावा तुरंत प्रभाव से जोधपुर के पत्रकारों के लिए मेडिकल डायरी की उपलब्धता के लिए निर्देश दिए। इस दौरान मारवाड़ प्रेस क्लब के सदस्य अब्दुल साजिद भी मौजूद थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews