जोधपुर, एक महिला ने अपने देवर के खिलाफ धोखाधड़ी द्वारा उसके पति के स्थान पर नौकरी करने का आरोप लगाते हुए आश्रित को नौकरी देने व उसकी पेंशन शुरू करने की मांग की है। इसके लिए उसने परिजनों सहित पीएचईडी ऑफिस के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है।

राजोला निवासी कुकी देवी ने बताया कि उसके पति सुगनाराम की मौत के बाद उसके देवर मिसाराम ने धोखे से आश्रित बनकर नौकरी हथिया ली और करीब 22 वर्षों तक जलदाय विभाग में नौकरी की।

Buy Best deals & save money everyday👆

इस धोखाधड़ी का उन्हें अब पता चला है। इस संबंध में शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने मामले की जांच करवाने और मृतक के असली आश्रित को सरकारी नौकरी देने व उनकी पेंशन शुरू करने की मांग को लेकर सोमवार से धरना शुरू किया।

>>> केेंद्रीय कारागार में फिर मिले मोबाइल, चार मोबाइल व सिमें जब्त