जोधपुर, रिटायर्ड होने के करीब सवा दो साल बाद भी एक नगर निगम कर्मचारी की पेंशन शुरू नहीं हो पाई है। इस रिटायर्ड कर्मचारी ने अब जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरना देकर पेंशन शुरू करने की मांग की है।

Demand for starting pension
नगर निगम कर्मचारी भवानी सिंह के रिटायर्ड हुए करीब दो साल चार महीने हो गए है फिर भी उनकी पेंशन शुरू नहीं हो पाई है। उन्होंने पेंशन शुरू करवाने की मांग को लेकर आज कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दिया। उनका कहना है कि उन्होंने निगम में 40 वर्ष से अधिक सेवाकाल में ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा पूर्ण कार्य किया लेकिन रिटायरमेंट के 2 वर्ष 4 महीने बीत जाने के बाद भी पेंशन विभाग नगर निगम तथा स्थानीय निकाय जयपुर द्वारा उनकी पेंशन चालू नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों को कई बार पत्र लिखा जा चुका है लेकिन उनकी पेंशन शुरू नहीं की गई जिसको लेकर मजबूरन एक दिवसीय धरना देना पड़ा।