नियम विरुद्ध डेपुटेशन पर जमे अधिकारियों को हटाने की माँग
एम्स नर्सेज का आंदोलन जारी
जोधपुर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में नर्सिंगकर्मियों ने अब प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत एम्स नर्सेज ने शनिवार को पांचवे दिन काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया एवं एम्स के सभी वार्ड से लेकर गहन चिकित्सा इकाई तक नर्सेज द्वारा पोस्टर अभियान चलाया गया। दूसरी ओर होली के त्यौहार पर एम्स प्रशासन द्वारा बिना किसी ऑफिसियल सर्कुलर के तानाशाही तरीके से नर्सिंगकर्मियों की छुट्टियों को रद्द करने को लेकर भी आक्रोश जताया गया।
आरपार की लड़ाई के मूड में नर्सेज
नर्सिंग ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन का आरोप है कि समस्त एम्स नर्सेज सेवा परमो धर्म के मूलमंत्र के साथ गाँधीवादी तरीके से आंदोलनरत है। उसके बावजूद भी नर्सिंग प्रशासन द्वारा कार्यस्थल पर जाकर नर्सेज को मानसिक रूप से प्रताडि़त करने, बिना अनुमति के महिला एवं पुरुष नर्सेज की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी करने एवं प्रोबेशन में होने की धमकी जैसी दमनकारी नीतियों से शोषण किया जा रहा है। जो पूर्णतया गलत है। ऐसे में अब जोधपुर एम्स नर्सेज़ संघ आरपार की लड़ाई के मूड में दिख रहा है।
क्या चाहते है नर्सेज
नर्सिंग ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी गुलाब चौधरी का कहना है हम सिस्टम में सुधार चाहते हैं। जब तक सिस्टम में सुधार नहीं होता, तब तक एम्स की निरन्तर गिर रही साख नहीं सुधर सकती। चौधरी ने कहा कि एम्स प्रशासन अपनी हठधर्मिता के आगे मुख्य सभी मांगें मानने में देरी कर रहा है। जिसके विरोध में नर्सेज को जल्द ही कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews