जोधपुर, राजस्थान-दिल्ली सीमा पर किसान आंदोलन के नाम पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा राजस्थान सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रेमसिंह बाजौर के साथ मारपीट की गई। जो राजस्थान के सर्व समाज एवं जनता के लिए अशोभनीय है। इस निंदनीय घटना के बाद जनता, सर्व समाज और शहीद परिवार में काफी आक्रोश है। इस घटना में संलिप्त जो भी दोषी है उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो तथा उचित कार्यवाई हो।
इस संदर्भ में अमर शहीद सेवा समिति, जोधपुर के अध्यक्ष कमांडो सुनिल नायक सहित जीयाराम कालीराणा, रामनिवास तेतरवाल, प्रताप पचार (शहीद परिवार) तथा गोकुल धुधवाल, सवाईसिंह भाटी, जितेन्द्र गोदारा, सोहन गोदारा, जितेन्द्र चौधरी, मोती तांडी, धीरज सियाग आदि ने जिला कलेक्टर व उप जिला कलेक्टर से मिलकर अपराधियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की।
प्रेमसिंह बाजौर एक जननेता के रूप में भी जाने जाते हैं। उन्होने राजस्थान में मातृभूमि रक्षार्थ बलिदान देने वाले अमर वीर शहीदों की स्मृतियों को चिरस्थाई बनाने के बाबत लगभग 1500 मूर्तियां अपने निजी खर्चे से निर्माण करवा कर लगवाई, जो बहुत ही अनुकरणीय पहल रही है। कोविड महामारी में 10 करोड़ रुपए राज्य कोष में सहायता प्रदान की। प्रेमसिंह बाजौर ने अपना संपूर्ण जीवन जनता के कल्याण हेतु न्यौछावर कर दिया। गौरतलब है कि अमर शहीद सेवा समिति जोधपुर एक ऐसी पंजीकृत मान्यता प्राप्त संस्था है जो शहीदों के शौर्य, सम्मान व शहीद परिवार कल्याण के लिये कई वर्षों से प्रयासरत है।
ये भी पढ़े – जेल में बंद परसराम विश्रोई को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews