राज्यपाल से प्राचीन राजवंश और इतिहास सरंक्षण बोर्ड की मांग

जोधपुर,राज्यपाल से प्राचीन राजवंश और इतिहास सरंक्षण बोर्ड की मांग।इतिहास सरंक्षण कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को सर्किट हाउस में राज्यपाल हरिभाऊ किशन राव बागड़े से शिष्टाचार मुलाकात की।

कमेटी के रघुवीरसिंह बेलवाराणा ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल के रघुवीर सिंह,भेरूसिंह भाटी,नितिन पटेल ने राज्यपाल से मुलाकात कर राजस्थान में इतिहास संरक्षण बोर्ड बनाने की मांग की।

इसे भी पढ़िएगा – तीन साल से फरार चल रहा टॉप टेन में वांटेड हड़मत सारण गिरफ्तार

उन्होंने ने बताया कि हम पिछले लंबे समय से इतिहास संरक्षण बोर्ड बनाने की मांग राज्य सरकार से कर रहे हैं इसी क्रम में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े को ज्ञापन सौंपा और कहा कि वर्तमान में इतिहास विकृतिकरण की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं जिससे समाजों का आपसी भाईचारा और सामाजिक सौहार्द खराब हो रहा है। इसे रोकने के लिए कोई ठोस समाधान सरकार को निकालना चाहिए।

पूरे प्रदेश भर में प्रतिहार कालीन मंदिर शिलालेख दुर्ग अभिलेख मौजूद हैं जो वर्तमान में बहुत ही जीर्णशीर्ण अवस्था में हैं जिसको संरक्षण की आवश्यकता है। जिससे आने वाली पीढ़ी भारत के गौरवशाली इतिहास को जान समझ सके।

विगत वर्षों में राज्य सरकार ने कई नए बोर्डो का गठन किया है उसी क्रम में राजस्थान में इतिहास संरक्षण बोर्ड गठन की मांग की है।