रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जोधपुर आए
- संक्षिप्त प्रवास के बाद शाम को नई दिल्ली रवाना
- एयरफोर्स स्टेशन पर जनप्रतिनिधियों,सेना व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने की अगवानी
जोधपुर(डीडीन्यूज),रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जोधपुर आए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर जोधपुर आए। रक्षा मंत्री सिंह प्रातः विशेष विमान से एयरफोर्स स्टेशन,जोधपुर पहुंचे, जहां केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल,राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत,लोकसभा सांसद (पाली) पीपी चौधरी,शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़,सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी,राजेंद्र पालीवाल,त्रिभुवन सिंह भाटी एवं ज्योति ज्याणी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने उनकी अगवानी की। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ.प्रतिभा सिंह,जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल,पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश सहित सेना और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
इसे भी पढ़िए – आयो तीज को तिहार…..
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसके उपरांत जोधपुर में विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लिया। सोमवार सांय उन्होंने जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन से विशेष विमान द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान किया। इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल,जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली सहित जनप्रतिनिधि,सेना तथा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।