जोधपुर, संत शिरोमणि पीपा महाराज की 698वीं जयंती की पूर्व संध्या पर 26 अप्रेल को पीपा समाज के लोग अपने-अपने घरों की बालकॉनियों में दीपदान करेंगे। श्री पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट मसूरिया के अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान ने बताया कि समस्त देश में इस बार गुरु देव पीपा महाराज की 698वीं जयंती कोरोना गाइडलाइन के अनुसार 27 अप्रेल को श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ सादगी से मनाई जाएगी।

समाज बंधु अपने अपने  घरों में रह कर पूजा अर्चना करेंगे। अपने अपने घर में बने भोजन का गुरु _°Π को भोग लाकर प्रसादी ग्रहण करेंगे। अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान ने बताया कि इसके साथ ही पीपा जयन्ती की पूर्व संध्या पर 26 अप्रेल को शाम के समय घर की बालकनी में देशी घी के पांच दीपक जलाकर रोशनी कर कोरोना से सकल विश्व की रक्षा की प्रार्थना करें। मसूरिया स्थित पीपाजी प्रतिमा पर पीपा जयन्ती के दिन 27 अप्रेल को कोरोना गाइड के अनुसार जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की जाएगी ।