Doordrishti News Logo

उद्यमियों को सीधे भूमि आवंटन के निर्णय का स्वागत

  • राइजिंग राजस्थान में एमओयू करने वाले उद्यमियों को सुविधा
  • लघु उद्योग भारती ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

जोधपुर(डीडीन्यूज),उद्यमियों को सीधे भूमि आवंटन के निर्णय का स्वागत। राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में एमओयू करने वाले निवेशकों एवं उद्यमियों के लिए राज्य सरकार ने एक बड़ी घोषणा करते हुए उन्हें सीधे भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया है। लघु उद्योग भारती ने राज्य सरकार से उद्यमियों को सीधे भूमि आवंटन करने का सुझाव दिया था,जिसे स्वीकार करते हुए राज्य सरकार ने भूखंड आवंटन योजना में संशोधन करने के आदेश दिए हैं।

 इसे भी पढ़ें – पंजाब भेजा 9.5 लाख का स्क्रेप खुर्दबुर्द

अब राज्य सरकार 98 औद्योगिक क्षेत्र में 6936 भूखंडों का लॉटरी के माध्यम आबंटन करेगी और 3 अप्रैल को लॉटरी निकाली जाएगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने बताया कि राजस्थान सरकार ने अपने पहले ही वर्ष में बड़े स्तर पर राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया था,जिसमें निवेशकों ने उत्साह दिखाते हुए कई एमओयू किए थे। इन सभी एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए राज्य सरकार की ओर से सतत प्रयास किया जा रहे हैं।

लघु उद्योग भारती ने हाल ही में राज्य सरकार को सुझाव दिया था कि इन्वेस्टमेंट समिट में एमओयू करने वाले निवेशकों एवं उद्यमियों को सीधे भूमि का आवंटन किया जाए जिससे इन निवेशकों एवं उद्यमियों को बड़ी राहत मिलेगी और वह एमओयू को धरातल पर उतारने में रुचि लेंगे।

उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने इन्वेस्ट समिट में एमओयू करने वाले निवेशकों एवं उद्यमियों से भी अपील की है कि वह राज्य सरकार के इस निर्णय का अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपनी औद्योगिक इकाई स्थापित करें और प्रदेश के विकास में अपनी सहभागिता निभाएं।