कर्ज मेें डूबे भतीजे ने किया चाचा का घर साफ,तीन शातिर नकबजन गिरफ्तार

  • 25 तोला सोना,दो किलो चांदी आभूषण चोरी का खुलासा
  • वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त

जोधपुर,कर्ज मेें डूबे भतीजे ने किया चाचा का घर साफ,तीन शातिर नकबजन गिरफ्तार। शहर की बनाड़ पुलिस ने 5 सितंबर को एक मकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए तीन शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों से वारदात में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया। सूने मकान से 25 तोला सोना,दो किलो चांदी के आभूषण के साथ नगदी चोरी हुई थी। घर में चोरी करने वाला आरोपी परिवादी का भतीजा ही निकला। वह कर्ज में डूबा हुआ था और चुराए गए सोने पर गोल्ड लोन भी ले लिया। एसीपी मंडोर पीयूष कविया ने बताया कि बाड़ाकलां पीपाड़शहर हाल लक्ष्मण नगर सी नांदड़ी के रहने वाले महेन्द्र सियाग पुत्र खेताराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी। इसमें बताया कि 5 सितंबर को मेरा परिवार किसी निजी कारणों से गांव गए हुए थे और पत्नी माता के थान में निजी स्कूल संचालित करती है वह प्रातः 6.30 बजे स्कूल गयी थी। घर पर कोई नहीं था। सूना मकान देखकर चोरों ने सोने के आभूषण करीब 25 तोला व चांदी के आभूषण करीब 2 किलोग्राम गहनों के साथ 5 हजार रुपए चोरी कर ले गए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने तीन लोगों मनीष सिहाग,महेंद्र मुंडेल एवं हुकमगिरी की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर दस्तयाब कर पूछताछ की तो चोरी करना बताया।

यूं हुआ खुलासा
थानधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी मनीष सियाग परिवादी महेन्द्र के रिश्ते में भतीजा लगता है जिसका परिवादी के घर आना जाना था। 4 सितंबर को मनीष परिवादी के घर गया था जिसे उसके गांव जाने व एवं पत्नी जमना के दिन के समय स्कूल में रहने की भलीभांति जानकारी थी। मनीष सियाग व परिवादी के पत्नी की भागीदारी में प्राइवेट स्कूल का संचालन करता था।

कर्जा होने से था परेशान,वारदात को दिया अंजाम
आरेापी मनीष सियाग व महेन्द्र मुण्डेल पर काफी कर्जा हो रखा है। कर्जा होने से मनीष सियाग ने अपने स्कूल के साथी महेन्द्र मुण्डेल को परिवादी के सूने मकान की जानकारी दी तथा आरोपी महेन्द्र मुण्डेल अपने दोस्त हुकम गिरी को ताले तोडऩे के औजार सहित मोटरसाईकिल पर लेकर आया तथा तीनों ने दिन के समय मोटरसाईकिल पर बैठकर वहां पहुंचे। मकान के बाहर महेन्द्र गली में रैकी करता रहा एवं मनीष व हुकमगिरी मकान की दीवार फांदकर अन्दर घुसे तथा कमरों के ताले तोडक़र अन्दर से सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए।

चोरी करते ही फाईनेंस कंपनी से लिया गोल्ड लोन
अभियुक्तों से पूछताछ में सामने आया कि उन्होंने कुछ जेवरात आखलिया चौराहा के पास स्थित एक फाइनेन्स बैंक में गोल्ड लोन प्राप्त कर लिया। पुलिस अब रिकवरी में लगी है।

यह भी पढ़ें – राष्ट्रीय लोक अदालत में 278 प्रकरणों का निस्तारण

इन्हेंं किया गया गिरफ्तार
थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी पीपाड़ के बाड़ाकलां हाल सारण नगर सी रोड बनाड़ निवासी मनीष पुत्र हुकमाराम,कुंभानाडा नेतड़ा करवड़ निवासी हुकमगिरी पुत्र नेमगिरी और गंगाणी करवड़ हाल लक्ष्मण नगर बी निवासी महेन्द्र मुण्डेल पुत्र मुल्तानाराम को गिरफ्तार किया गया है।

टीम में यह रहे शामिल
पुलिस की टीम में थानाधिकारी के साथ एएसआई बींजाराम,गंगाराम, हैडकांस्टेबल महिपाल मीणा,
कांस्टेबल राजेंद्र,महेशचन्द्र,हनुमान सिंह बेनिवाल शामिल थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews