विमंदित युवक की मौत

जोधपुर,विमंदित युवक की मौत। शहर के मंडोर स्थित आंगणवा मानसिक विमंदित गृह में भर्ती एक युवक की रविवार को अचानक से तबीयत बिगड़ गई,बाद में उसकी मौत हो गई। इस बारे में परिजन की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई है।

यह भी पढ़ें – ऑलिफ़ तकनीक से किया स्लिप डिस्क का ऑपरेशन

थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि मानसिक विमंदित गृह आंगणवा में एक मानसिक रोगी नवोड़ा बेरा केरू निवासी 32 साल के कैलाश राम पुत्र संतोष राम माली ने उपचार के समय दम तोड़ दिया। इस बारे में परिजन की तरफ से मर्ग में रिपेार्ट दी गई है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews