• घायल युवक को एमडीएमएच में कराया भर्ती
  • 5 से 7 हमलावर एक वाहन में आए

जोधपुर, शहर के बनाड़ इलाके में मंगलवार को दुकान पर बैठे युवक पर लाठियों,तलवार से हमला किया और फायरिंग कर युवक को लहूलुहान कर दिया। युवक को गम्भीर हालत में छोड़ कर हमलावर गाड़ियों से भाग निकले। गम्भीर घायल युवक को एमडीएमएच ले जाकर भर्ती करया गया है। युवक को गोली लगी या नही अभी स्पष्टन्ही हुआ है।बनाड़ युवक जानलेवा फायरिंग

बताया जा रहा है कि सिजरों की गैंग ने युवक पर जानलेवा हमला किया। घायल युवक भी पहले सीज करने का कार्य करता था। सम्भवतः लेनदेन को लेकर विवाद हुआ हो और हमला किया गया हो। घटना स्थल पर पुलिस अधिकारी पहुंचे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

बनाड़ थाना अधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि मूलतः डावरा खेड़ापा अभी डिगाड़ी निवासी राजेश सिंह पहले एक फाइनेंस कंपनी में सीज करने का काम करता था। वर्तमान में बनाड़ के 30 फुट एरिया में उसकी नागणेची इंटरप्राइजेज बर्तन भंडार नाम से दुकान है। सुबह वह अपनी दुकान में बैठा हुआ था तभी गाड़ियों में सवार होकर कुछ युवक आए और फायरिंग करते हुए राजेश सिंह पर हमला कर उसे घायल कर दिया।

ये भी पढ़े – ईदुल अज्हा बुधवार को, घरों में ही अदा होगी नमाज