जोजरी नदी निर्माणाधीन पुल के नीचे पानी में मिला युवक का शव

-9 मई को सूरसागर खानिया से निकला था
-गुरूवार को दर्ज हुई थी गुमशुदगी रिपोर्ट

जोधपुर,शहर के सूरसागर स्थित कालीबेरी के खानिया से मजदूरी के बाद अपने गांव के लिए निकला एक श्रमिक लापता हो गया। तीन दिन तक पता नहीं चला। गुरुवार को इस बारे में गुमशुदगी सूरसागर थाने में दर्ज करवाई गई। इधर जोजरी नदी के पास निर्माणाधीन पुल के नीचे पानी में युवक को शव मिला। पास में मिले आधार कार्ड एवं मोबाइल से उसकी पहचान कर ली गई। परिजन की तरफ से फिलहाल कोई शक जाहिर नहीं किया गया है। पुलिस का मानना है कि वह युवक पैर फिसलने से गहरे गड्ढे में पानी में गिरा होगा।

अलग हटकर है यह खबर पढ़िए- जोधपुर स्थापना दिवस पर उम्मेद सागर बचाने का दिया संदेश

विवेक विहार पुलिस ने बताया कि सतलाना स्थित मेघवालों का बास नई बस्ती निवासी 31 साल के पारसराम पुत्र गुणेशराम मेघवाल का शव आज दिन में जोजरी नदी के पास निर्माणाधीन पुल के नीचे गहरे गड्डे के पानी में मिला। वहां मार्ग से निकल रहे बाइक सवार युवकों की नजर पडऩे पर पुलिस को सूचना दी गई। तब एडीसीपी पश्चिम हरफूल सिंह, थानाधिकारी दिलीप खदाव आदि वहां पहुंचे। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक पारसराम मेघवाल सूरसागर की कालीबेरी स्थित खान में काम करता था। वह 9 मई को ठेकेदार को गांव जाने का कहकर निकला था। वह बाइक चलाना भी नहीं जानता था। यहां पर रास्ते में संभवत: पैर फिसलने से वह गड्ढे में गिरा और बारिश के पानी में डूब गया होगा। शव भी दो तीन दिन पुराना प्रतीत हुआ है। पास में पर्स,मोबाइल और आधार कार्ड मिलने से पहचान कर ली गई। गुरुवार को परिजन की तरफ से सूरसागर थाने में गुमशुदगी दी गई थी।

दूरदृष्टिन्यूज़ का एप यहां से इंस्टॉल कर सकते हैं http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews