क्षत विक्षत हालत में मिला व्यक्ति का शव
जोधपुर, शहर के निकटवर्ती जाजीवाल बिश्नोईयान खम्भा नम्बर 604/4 रेलवे पटरी पर एक व्यक्ति का शव क्षत विक्षत हालात में बिखरा पड़ा मिला। शव के टुकडों में खून से लथपथ एक कटी फटी भूरे रंग की पेंट व सिलाई हुई नेकर नाड़े वाली, पेन्ट के अन्दर बीडियो का बंडल व माचिस की डिब्बी मिली है। बनाड़ पुलिस ने बताया कि घटनास्थल जगह के थोड़ी दूरी पर एक सफेद क्रीम कलर का कमीज, ऊनी शॉल, ऊनी काली टोपी काली लेदर की साधारण जूती, पड़ी मिली। घटना होने वाली ट्रेन से बारे में भी कोई जानकारी नहीं हुई है। रेलवे पटरी पर बिखरे शरीर के टुकड़ों को एकत्र कर एमजीएच अस्पताल जोधपुर मोर्चरी रूम में रखवाया गया है। उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews