- ख्याल रखिए अपनी बेटियों का
- हमारी बेटियां हमारा मान-अभिमान और स्वाभिमान: गजेन्द्र शेखावत
- राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मंत्री ने दोनों बेटियों संग सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके दी बधाई
जोधपुर, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर अपनी दोनों बेटियों सुहासिनी शेखावत व सुरंगमा शेखावत की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करके बधाई दी। भाजपा मीडिया के अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सोशल प्लेटफॉर्म पर दोनो बेटियों के साथ फोटो शेयर की। उन्होनें लिखा है कि वीरांगनाओं की धरा का बेटा होने के नाते मैं ये गौरव और विश्वास के साथ कह सकता हूं कि एक बेटी स्वाभाविक रूप से एक घर, एक परिवार और एक राष्ट्र में सकारात्मक परिवर्तन लेकर आने की क्षमता रखती है। देश की प्रत्येक बेटी को, वह जीवन में जो भी क्षेत्र चुने, उसमें आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करने का संकल्प लें। भारत वो देश है जहां नारी के सम्मान को देवताओं की उपस्थिति से जोड़कर देखा जाता है, हमारी बेटियां हमारा मान-अभिमान और स्वाभिमान हैं। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सभी को बहुत-बहुत बधाई।
बेटियों को मानते हैं सबसे बड़ा धन
शेखावत अपनी बड़ी बेटी सुहासिनी और छोटी बेटी सुरंगमा से बेहद स्नेह रखते हैं और बेटियों को ही सबसे बड़ा धन मानते हैं। उनके एक बेटा अर्जुन शेखावत है। सोशल मीडिया पर अपनी दोनों बेटियों के साथ शेयर की गई फोटो काफी वायरल हुई। इसके जरिए उन्होंने आमजन को संदेश दिया कि बेटियां ही सबसे बड़ा धन हैं।