दनदनाती स्कार्पियो ने चार लोगों को लिया चपेट में
ऑडी कार के बाद शहर में स्कार्पियो की दहशत
जोधपुर, शहर की सड़क़ों पर रात में गाड़ियां चलाने वालों की बानगी अब सामने आने लगी है। गत दो माह में तीन बड़ी दुर्घटनाएं सामने आ गई है। ऑडी कारों ने दो दुर्घटनाओं में चार लोगों की जान ले ली थी। शुक्रवार की रात में रातानाडा सब्जी में स्कार्पियो कार के चालक ने तीन चार लोगों का अपनी चपेट में ले लिया। सभी को घायलावस्था में मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया है। देर रात तक पुलिस घायलों के बयान लेने पहुंची।
घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुआ है। घायलों के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई। रातानाडा पुलिस घटनाक्रम के संबंध में जानकारी जुटाने में लगी है। दुर्घटना करने वाली स्कार्पियो में एक पार्षद भी होना बताया जाता है। इसके अलावा कार में दो तीन अन्य भी सवार थे। यह टक्कर जान बूझकर मारी गई अथवा दुर्घटना हुई इस बारे में पुलिस अनुसंधान से ही पता लग पाएगा।
गौरतलब है कि शहर में गत दिनों चौसापसी हाऊसिंग बोर्ड हलके में जीवन ज्योति अस्पताल के सामने ऑडी कार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई थी। ठीक इस घटना के पंद्रह दिन बाद फिर एम्स अस्पताल रोड पर ऑडी कार ने ही फुटपाथ पर बसर करने वाले लोगों को अपनी चपेट में लिया था। इस हादसे में भी दो जानें गई थी। जबकि आठ लोग घायल हो गए थे। दोनों ही प्रकरण चौहाबो थाने में दर्ज हुए थे। एक प्रकरण में पुलिस निरीक्षक का बेटा भी ऑडी कार में सवार था।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews