दलित युवक को गांव में घुसने की बात को लेकर 10 घंटे बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा

-मोबाइल रूपए लूटे
-जातिसूचक गालियां दी
-त्वरित कार्रवाई कर एक आरोपी को पकड़ा

जोधपुर,जैसलमेर से अपने रिश्तेदार से मिलने जोधपुर आए एक दलित युवक को झंवर थाना क्षेत्र में दो युवकों ने गांव में घुसने की बात को लेकर 10 घंटे तक बंधक बनाए रखा। उसे सूने स्थान पर ले जाकर बुरी तरह पीटा गया। उसका मोबाइल और 3 हजार रुपए भी लूट लिए गए। पीडि़त ने इस बारे में झंवर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और एक आरोपी को पकड़ लिया। उसके दूसरे साथी की तलाश की जा रही है। जांच एसीपी बोरानाडा जेपी अटल की तरफ से की जा रही है।

 इसे भी पढ़ें- एटीएम उखाड़ने में वांछित 3 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

थानाधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि जैसलमेर के फलसूंड के रहने वाले एक युवक की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि वह दो अप्रेल की रात को वह बंबोर बस स्टेण्ड पर बस के लिए खड़ा था। मगर बाद मेें वह पैदल ही अपने किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए निकल पड़ा। बंबोर दर्जियान के पास में एक सूने स्थान पर बाइक लिए दो युवक खड़े थे। जिन्होंने उससे नाम पता पूछा। नाम पता बताए जाने पर युवकों ने उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित किए जाने के साथ गांव में बगैर पूछे आने की हिम्मत कैसे हुई कहते हुए मारपीट की। परिवादी को दोनों युवक नजदीक के एक तालाब पर लेकर गए जहां बैल्ट से बुरी तरह पीटा गया। युवक एक दूसरे को अर्जुन और मुकेश नाम से संबोधित कर रहे थे।

यह भी देखिए- दबिशें देकर 48 जुआरियों को पकड़ा, 1.01 लाख बरामद

पीडि़त ने रिपोर्ट में बताया कि उसे आरोपी युवक बाद में अपनी गाड़ी पर डालकर बंबोर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र के बरामदे में बिठाकर पीटा और फिर गाड़ी में डालकर बालेसर रोड पर सूनी जगह पर छोड़ दिया। इस बीच में आरोपियों ने उसका मोबाइल और तीन हजार रुपए लूटने के साथ मोबाइल में लगी दो सिमों को भी अपने दांतों से तोडकऱ फेंक दिया। थानाधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश आरंभ की गई। इस पर पुलिस ने अब एक आरोपी बंबोर निवासी अर्जुन जाट को गिरफ्तार किया है। उसके दूसरे साथी मुकेश की तलाश की जा रही है। मामले में अग्रिम अनुसंधान एसीपी बोरानाडा जेपी अटल की तरफ से किया जा रहा है।

यहां से एप इंस्टॉल कर सकते हैं ,एक क्लिक कीजिए- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews