Doordrishti News Logo

जोधपुर, बासनी पुलिस ने मधुबन हाऊसिंग बोर्ड में लॉक डाउन और कर्फ्यू पालना के उल्लंघन में एक डेयरी संचालक के खिलाफ केस बनाया। वह दुकान निर्धारित समय के बाद भी खुली रखे हुए था।
बासनी थाने में तैनात एसआई रामभरोसी ने बताया कि मधुबन हाऊसिंग बोर्ड में गोविन्द डेयरी के संचालक जगदीश पुत्र सांवलराम गुर्जर द्वारा अपनी दुकान निर्धारित समय के बाद भी खोल रखी थी। इस पर उसके खिलाफ कोरोना महामारी अध्यादेश में केस बनाया गया।

ये भी पढ़े – शहर की सड़कों में साइकिल पर निकले पुलिस आयुक्त, देखी व्यवस्थाएं