फल सब्जी मंडी में फटे सिलेण्डर हादसे में घायलों की हालत स्थिर
दो झुलसे,एक सिलेण्डर से लगी चोट से हुआ घायल
जोधपुर,फल सब्जी मंडी में फटे सिलेण्डर हादसे में घायलों की हालत स्थिर। शहर के फल सब्जी मंडी परिसर में शनिवार की रात को चाय केंटिन में हुए सिलेण्डर हादसे में दो लोग झुलसे और एक सिलेण्डर को बुझाने के प्रयास में चपेट में आया गया। सिलेण्डर फटने पर उसे चोट लगी थी। तीन लोगों का एमजीएच एवं मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार चल रहा है। महामंदिर थानाधिकारी मांगीलाल विश्रोई ने बताया कि इस बारे में मामला दर्ज नहीं कराया गया है। शनिवार की रात को 11 बजे फल सब्जी मंडी परिसर में एक चाय केंटिन में गैस रिसाव से लगी आग में सिलेण्डर फट गया था। जिसमें नरपत खदाव और एक अन्य झुलसने के साथ तीसरा व्यक्ति चोटिल हो गया था। वह सिलेण्डर फटने के समय चोट लगने से घायल हुआ था।
ये भी पढ़ें- 95 कट्टे प्याज के मुहाना मंडी भेजे, पिकअप मालिक बीच रास्ते ही चंपत
थानाधिकारी मांगीलाल ने बताया कि हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। फिलहाल किसी की तरफ से रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है। उनकी हालत सामान्य बनी है। रात को ही सिलेण्डर फटने से लगी आग को नागौरी गेट से पहुंची दमकलों ने बुझा दिया था। सिलेण्डर फटने और आग से आस पास की रखा काफी सामान भी जल गया था।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews