मेजर ध्यानचंद जयंती पर साइकिल मैराथन का आयोजन

जोधपुर, शहर में रविवार को हॉकी के जादूगर पदम भूषण मेजर ध्यानचंद की जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस पर साइकिल मैराथन का आयोजन कर शहर वासियों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच मयूरध्वज शाखा जोधपुर जिला अध्यक्ष योगाचार्य श्याम भाटी ने बताया कि हॉकी के जादूगर पदम भूषण मेजर ध्यानचंद की जयंती पर आज राष्ट्रीय खेल दिवस साइकिल मैराथन में शहरवासियों ने भाग लेकर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया।

साइकिलिंग खेल स्वस्थ जीवन

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि न्यायाधीश देवेन्द्र कच्छावाह और मारवाड़ी युवा मंच की प्रांतीय अध्यक्ष डॉ काजल वर्मा ने मैराथन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि न्यायधीश ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि घर की चारदीवारी से बाहर खुले में साइकिलिंग करें, आसपास की जगहों पर बाइक या कार से ना जाकर साइकिल से जाएं। उन्होंने ने नई पीढ़ी को स्वस्थ जीवन के लिए साइकिलिंग औरर खेलों के प्रति जागरूक करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

साइकिलिंग खेल स्वस्थ जीवन

प्रांतीय अध्यक्ष डॉ काजल वर्मा ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज मारवाड़ी युवा मंच ने देश की 322 शाखाओं में एक साथ, एक ही समय साइकिल मैराथन का आयोजन रखा। अध्यक्ष ने भारत सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट और ओलंपिक खेलों में भारत के प्रदर्शन पर चर्चा की। योगाचार्य श्याम भाटी ने बताया कि आयोजन में बेटी एक मुस्कान संस्था के दीपक द्वारा सभी राइडर्स को रिफ्रेशमेंट और सर्टिफिकेट तथा बजूका फिटनेस के श्रीकांत सेठी द्वारा टोपी स्पॉन्सर की गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

गोयल हॉस्पिटल द्वारा संपूर्ण मैराथन के दौरान राइडर्स के साथ-साथ एंबुलेंस और मेडिकल टीम का सहयोग रहा। कार्यक्रम में आतिथ्य के रूप में धर्मेंद्र सांखला राष्ट्रीय सचिव ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज,मनीष गहलोत संपादक माली सैनी संदेश, प्रोफेसर जेएनवीयू श्रवण सोलंकी, आरएएस अधिकारी राधेश्याम, एलआईसी अधिकारी श्याम भाटी और कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

साइकिलिंग खेल स्वस्थ जीवन

कार्यक्रम की शुरुआत में अनंता योग एंड आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान की योग शिक्षिका तरुणा प्रजापत और नंदिनी सोनी ने जुंबा डान्स से स्वस्थ रहने के गुर सिखाए। मयूर ध्वज संरक्षक दिलीप चांडक, उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, सचिव ओमेश सोनी, कोषाध्यक्ष सुभाष परिहार, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संयोजक अक्षिता कच्छावा, वृक्षारोपण संयोजक मनीष, युवा निर्माण संयोजक वंदना परिहार ने प्रतिभागियों को रैली से पहले रिस्ट और कैप वितरित किए।

संगठन विस्तार संयोजक डिंपल दाधीच, अनंता योग एंड आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान के प्रबंधक एवं योग विशेषज्ञ राजेंद्र कुमार, रवि प्रकाश चौधरी, दिलीप असनानी, योग शिक्षिका रेणु कच्छावाह, पंचकर्म विशेषज्ञ महेंद्र सुतलिया, विमला ढाका और पूजा ने सम्पूर्ण आयोजन को सफल बनाया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिए गए।

ये भी पढें – केंद्र शासित प्रदेश के सभी 22,422 स्कूलों और 23,926 आंगनवाड़ी केंद्रों में पहुंचा नल से शुद्ध जल

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews