जोधपुर, महंगाई के खिलाफ सोमवार को यूथ कांग्रेस द्वारा साइकिल रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने महंगाई संबंधी स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की और महंगाई, पेट्रोल-डीजल व गैस की दरों में कमी करने की मांग की।
कांग्रेस की तरफ से गत सात जुलाई से पूरे प्रदेश में पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों व महंगाई के खिलाफ प्रदेशव्यापी विरोध-प्रदर्शन शुरू किया गया था। इसके तहत प्रतिदिन अलग-अलग तरीकों से पूरे प्रदेश में जिला व ब्लॉक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
कांग्रेस आगमी 17 जुलाई तक प्रदेश के सभी जिला और ब्लॉक लेवल पर धरने प्रदर्शनों का सहारा लेकर केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा के खिलाफ हल्ला बोल कर रही है। इसी कड़ी में आज युवक कांग्रेस ने साइकिल रैली निकाली।
जोधपुर शहर युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रियाज मोहम्मद ने बताया कि कांग्रेस शहर जिला कमेटी के एमजीएच रोड स्थित कार्यलय से शहर विधायक मनीषा पंवार, नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती परिहार, कांग्रेस के निवर्तमान शहर जिलाध्यक्ष सईद अंसारी, जेडीए के पूर्व चेयरमैन राजेंद्रसिंह सोलंकी, कांग्रेसी नेता अय्यूब खान आदि ने झंडी दिखाकर इस रैली को रवाना किया।
रैली जालोरी गेट होते हुए भीतरी शहर के नवचौकिया, आडा बाजार, कटला बाजार, घण्टाघर, नई सडक़ होते हुए राजीव गांधी की प्रतिमा के पास पंहुचकर संपन्न हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में महंगाई संबंधी स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी की।
उन्होंने केन्द्र सरकार से महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल रही है और ऐसे में आमजन का जीना ही दुश्वार हो गया है। कांग्रेस आमजन के साथ है और केन्द्र सरकार को चाहिए कि महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाए। तेल के दाम आसमान छू रहे हैं।
रसोई गैस सिलेंडर के दाम आए दिन बढ़ रहे हैं। सब्जी व दाल आम आदमी की पहुंच से दूर हो गए है। पेट्रोल-डीजल के दाम प्रतिदिन बढ़ रहे है। इससे आम नागरिक महंगाई के बोझ तले दबता जा रहा है।
>>> जोधपुर से धनेरा तक छोटे-छोटे स्टेशनों पर स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण