जोधपुर, शहर में ऑन लाइन ठगी का सिलसिला जारी है। शातिर बैंक अधिकारी बनकर आमजन को अपनी ठगी का शिकार बना रहे है। ऐसा ही एक केस मेल नर्स के साथ हुआ। उससे किसी शख्स ने बैंक अधिकारी बनकर बात की और क्रेडिट कार्ड के ओटीपी नंबर लेकर खाते से 68 हजार रूपए साफ कर डाले। घटना को लेकर सूरसागर थाने में केस दर्ज करवाया गया है। सूरसागर पुलिस ने बताया कि जगदम्बा कॉलोनी भूरटिया गली नम्बर 8 निवासी मेल नर्स अभिषेक पुत्र महेश सिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके मोबाइल पर संपर्क करके उसके नाम से बने क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल की। फिर ओटीपी नंबर लेकर क्रेडिट कार्ड से दो दिन के अंतराल में 68149 रूपये आन लाइन उड़ा लिए। पुलिस को आशंका है कि क्रेडिट कार्ड खरीददारी हुई है। मामला कुछ रोज पहले का है। पुलिस ने धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज किया है।