साइबर टीम ने ड्रोन की मदद से पकड़ी जेसीबी मशीन व ट्रक
अवैध खनन
जोधपुर,साइबर टीम ने ड्रोन की मदद से पकड़ी जेसीबी मशीन व ट्रक।जिले की ग्रामीण साइबर क्राइम टीम ने ड्रोन की मदद से अवैध खनन में प्रयुक्त जेसीबी मशीन और एक ट्रक को पकड़ा। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि अवैध खनन के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला साइबर टीम व ड्रोन टीम ने अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी.मशीन व एक ट्रक को बरामद किया।
यह भी पढ़ें – गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को जोधपुर आयेंगे
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण भोपालसिह लखावत व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयदेव सियाग के सुपरविजन में सेठाराम की आसूचना पर जिला साइबर व ड्रोन टीम के एएसआई अमानाराम मय टीम व थानाधिकारी भोपालगढ़ एसआई गंगाराम भोपालगढ़ सरकारी नदी की जमीन सरहद ग्राम बुडकिया से जेसीबी मशीन से डम्पर में भरते समय कार्रवाई की। इस संबंध में माइनिंग एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews