साइबर ठग गोदारा कंबोडिया में स्थानीय दो गुर्गे गिरफ्तार

  • किराए के बैंक खाते,डाक पार्सल अपनी गैंग के सदस्यों से मंगवाता था पार्सल
  • खुद मुख्य आरोपी कंबोडिया में ऑन लाइन गेमिंग में लिप्त

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),साइबर ठग गोदारा कंबोडिया में स्थानीय दो गुर्गे गिरफ्तार। कमिश्ररेट की उदयमंदिर पुलिस ने साइबर ठगी के लिए काम करने वाले दो युवकों को पकड़ा है। यह लोग विदेश में बैठकर साइबर ठगी करने वाले राजेश गोदारा गैंग के सदस्य है। आरोपी विभिन्न राज्यों से बैंक खाते खरीद कर विदेश में बैठे अपने आका के पास में डाक के जरिए पार्सल करते थे।

पुलिस को और भी बड़ी जानकारी इन लोगों से मिल सकती है। फिलहाल पकड़े गए अभियुक्त पुलिस अभिरक्षा में है। डाक पार्सल में बैंक खाते की पासबुक,चैकबुक,डेबिट कार्ड तथा खाते से जुड़ी मोबाइल सिम आदि भेजी जाती थी। गैंग के सदस्य खातों में आने वाली राशि को केश निकाल कर काम में लेते थे।

पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे साइबर अपराध तथा अपराधियों के विरूद्ध धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश द्वारा निर्देशों की पालना में एडीसीपी विरेन्द्रसिंह,एसीपी पूर्व प्रतीकसिंह सुपरविजन में उदयमंदिर थानाधिकारी सीताराम के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा विदेशों में बैठकर साईबर अपराध करने वाले आरोपी राजेश गोदारा की गैंग के लिये काम करने वाले 2 आरोपियों संजय नाई व कालूराम गोदारा को गिरफ्तार किया है।

इस तरह आए पकड़ में 
आरोपी संजय पुत्र बागाराम नाई निवासी भीमसागर सामराउ ओसियां हाल पृथ्वीपुरा किराये का मकान व कालूराम पुत्र बलवन्ताराम विश्नोई निवासी चन्द्र नगर लोहावट फलोदी के पास मिले एक लिफाफा को चैक करने पर साइबर अपराध घटित करने की संभावना पर उनके मोबाइल चैक किए गए। तब तलाशी में संजय के पास एक सफेद रंग का कागज का लिफाफा मिला जिस पर भेजने वाले का नाम पता आदि लिखे थे। जिसको खोलकर चैक करने पर इसमें 1 कोटक महिन्द्रा बैंक की पासबुक तथा पासबुक के पन्नों के बीच में 2 डेबिट कार्ड मय सिम चिपके हुए पाए गए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों आपस में मित्र है।

राजेश गोदारा पुत्र किशनाराम निवासी पल्ली ओसियां जो कालुराम का मौसी का बेटा है जो वर्तमान में कंबोडिया में रहता है। वह विदेश में रहकर विभिन्न राज्यों से किराये पर खातें खरीद कर जरिये डाक पार्सल जोधपुर में फर्जी नाम पतों पर मंगवाता है तथा उन खातों में वह विदेश में बैठकर लोगो के साथ फ्रॉड करके रुपये डालवाता है।

मिठाई की दुकान पर काम करने वाले युवक की संदिग्ध हालात में मौत

जिस नाम से पार्सल भेजा जाता उस नाम का फर्जी आधार कार्ड बनाकर राजेश हमें जरिये व्हाटसअप के भेजता तथा उसके बाद हमें बोलता कि यह आधार कार्ड बताकर डाक पार्सल लेकर आ जाओ इस पर हम लोग उन खातों के पार्सल लाकर उसमें आने वाले बैंक पासबुक,चौकबुक, डेबिट कार्ड तथा सिम कार्ड का उपयोग करते और फिर खातों में केश जमा करवा देते।

बदले में मिलता पांच हजार का कमीशन 
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कैश डिपॉजिट करवाने बदले 1 लाख रुपए पर 5000 रुपये कमीशन के रुप में मिलते है। अब तक करीब 15-20 खाते राजेश के कहे अनुसार लाकर उन खातों से लाखों रुपए निकाल कर उसके कहे अनुसार नकद दे दिए तथा खातों में कैश डिपोजिट करवा दिए।

एक खाते को महिना भर काम लेते 
पूछताछ में यह भी सामने आया कि एक खातें को महिने भर उपयोग में लेकर उस खाते की पासबुक,चैक बुक,डेबिट कार्ड तथा मोबाइल सिम नष्ट कर देते तथा जला देते।

मुख्य आरोपी राजेश गोदारा ऑन लाइन गेमिंग कारोबार करता 
राजेश गोदारा वर्तमान में कंबोडिया में रहकर ऑनलाईन गैमिंग व ठगी का कार्य करता है,वह विदेश में रहकर विभिन्न राज्यों से किराये पर खाते खरीदकर जरिये डाक पार्सल जोधपुर में फर्जी नाम पतों के नाम पर मंगवाता है तथा उन खातों में वह विदेश में बैठकर लोगो के साथ अलग अलग तरीके से फ्रॉड करके उससे प्राप्त राशि डालता है। जिस नाम से पार्सल भेजा जाता उस नाम का आधार कार्ड राजेश हमें जरिये व्हाटसअप भेजता तथा उसके बाद हमे बोलता कि यह आधार कार्ड बताकर डाक पार्सल लेकर आ जाओ।

दो साइबर शिकायतें मिली 
आरोपी कालुराम का खाता यूको बैंक लोहावट शाखा में है जिसमें भी राजेश ने 3 बार में 126991, 50000, 1796 रुपये भेजे थे। उक्त खाते के बारे में साइबर पोर्टल पर जानकारी प्राप्त करने पर इस खातें के विरुद्ध 2 साइबर हिमाचल प्रदेश और केरल का पता लगा है। हिमाचल में 15 लाख और केरल से 4 लाख 22 हजार 500 का साइबर फ्रॉड सामने आया है।

पुलिस टीम में यह भी रहे शामिल 
पुलिस निरीक्षक प्रहलाद सिंह, साइबर सैल के राकेश सिंह,हैड कांस्टेबल प्रेमसिंह,ओमप्रकाश, साइबर सैल के गणपतराम,देवेंद्र परिहार और कमलेश शामिल थे।