- जूते चुराता युवक सीसीटीवी में हुआ कैद
- पुलिस फुटेज के आधार पर जुटी कर के तलाश में
जोधपुर, वह जींस और टीशर्ट पहने आया, हाथ में एंड्रॉयड मोबाइल भी था। ऐसा मासूम सा लगा कि जैसे कोई विद्यार्थी या ग्राहक दुकान की तरफ आ रहा है लेकिन मौका लगते ही दुकान के बाहर खोले महंगे जूते चुरा ले गया। एक नजर देखने के बाद ऐसा नहीं लगा कि यह चोरी भी कर सकता है लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो पता चला कि यह एक शातिर चोर था।
यह घटना जोधपुर के त्रिपोलिया बाजार की है, रोजाना की तरह सभी दुकानदार अपनी ग्राहकी में व्यस्त थे तभी एक नीली जींस और रेड टीशर्ट पहने लड़का उस गली में पहुंचता है, हाथ में महंगा मोबाइल और दूसरे हाथ में एक थैली, वह बड़े इत्मीनान से इधर उधर देखता है, अपने मोबाइल से बात करने का नाटक भी करता है और तभी उसकी नजर एक दुकान के बाहर पड़े महंगे जूतों पर पड़ती है, जूते चुराने के लिए उसने अपनी तरकीब लगाई पहले जाकर दुकान के बाहर बैठा और फिर चुपके से उन जूतों को अपने साथ लाए थैले में रख कर बड़े ही इत्मीनान से जिस तरफ से आया उसी तरफ रवाना हो गया। उसे यह पता नहीं था कि उसकी यह सारी करतूत सीसीटीवी में कैद हो रही है अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर इस चोर की तलाश में जुटी है। शहर का सबसे व्यस्ततम बाजारों में से एक त्रिपोलिया बाजार इन दिनों चोरों की पहली पसंद बन गया है यहां रोजाना इस तरह की चोरी की वारदातें हो रही है जो व्यापारियों के लिए चिंता का विषय तो है ही साथ ही ग्राहकों में भी भय का माहौल बना हुआ है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews