Doordrishti News Logo

खेत की तारबंदी में लगाया करंट,ऊंट मरा

जोधपुर, निकटवर्ती लूणी तहसील के रेंदड़ी गांव में एक खेत मालिक ने तारबंदी में करंट लगा दिया। जिससे एक पशु पालक के ऊंट की करंट लगने से मौत हो गई। पशु मालिक ने खेत के मालिक पर अब केस दर्ज कराया है।

लूणी पुलिस ने बताया कि कृष्ण खेड़ा सतलाना निवासी सहदेव पुत्र चौथा राम सरगरा ने रिपोर्ट दी। इसमेें बताया कि वह पशुपालक है। उसका एक ऊंट रेंदड़ी गांव की सरहद में चला गया। जहां एक खेत में घुसने के समय वहां लगे झटके से करंट लगने पर उसके ऊंट की मौत हो गई। उसने खेत मालिक भोमाराम के खिलाफ रिपोर्ट दी है। पुलिस घटना में जांच कर रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews