जोधपुर, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की ओर से जयनारायण व्यास टाउन हॉल में आयोजित एक दिवसी राजस्थान सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक संगीत संध्या ने दर्शकों का मन मोह लिया। आरम्भ मे जोधपुर के मेहबूब खान लंगा ने लोक गीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
इस सांस्कृतिक संध्या में उदयपुर की विजयलक्ष्मी आमेटा एवं सखियों ने घूमर नृत्य से समा बांध दिया। भवाई नृत्य में शांता व कंचनदेवी ने हॉल में बैठे दर्शकों का मन मोह लिया। इसी प्रकार पाबूसर के गोपालराम पार्टी का डफ़ नृत्य, लीलादेवी पादरला का तेरहताली नृत्य तथा सीमा व पार्टी के कालबेलिया नृत्य ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।
गणगौर नृत्य में उदयपुर की विप्रा ने अंत तक दर्शको को बंधे रखा। आरंभ में राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के सचिव एल एन बैरवा ने स्वागत किया। संचालन बिनाका जैश व प्रमोद सिंघल ने तथा अकादमी अधिकारी रमेश कंदोई व अरुण पुरोहित ने संयोजन किया।