महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में सृजन-23 शुरू
आकर्षण जगा रही आर्ट एवं डिजाईन प्रदर्शनी
जोधपुर,राजकीय आवासीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में बुधवार को नगर निगम उत्तर महापौर कुन्ती देवड़ा ने आर्ट एवं डिजाइन प्रदर्शनी सृजन-2023 का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर संस्थान में चल रही पांच ब्रांचों (कॉस्ट्यूम डिजाइन एक ड्रेस मेकिंग,टेक्सटाइल डिजाइन, इंटीरियर डेकोरेशन कॉमर्शियल आर्ट एवं फैशन एण्ड टेक्सटाइल) की छात्राओं द्वारा बनाए गए रचनात्मक उत्पादों को भी प्रदर्शित किया गया, जिसका अवलोकन कर महापौर कुन्ती देवड़ा ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने प्रत्येक ब्रांच की संबंधित जानकारी ली तथा छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या कॉलेज के विद्यार्थियों का दल भ्रमण के लिए रवाना
प्रधानाचार्य डॉ. नितिन राजवंशी ने बताया कि आमजन के लिए प्रदर्शनी का आयोजन आगामी 17 फरवरी तक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण छात्राओं द्वारा बनाई गई गुफानुमा गैलरी और मधुबनी पेंटिंग्स हैं। इसी प्रकार छात्राओं द्वारा ड्रिपिंग टेक्निक का प्रदर्शन बहुत खुबसूरती से किया गया है। संयोजक नीतू टाक ने शॉल भेंट कर कुन्ती देवड़ा का स्वागत किया तथा सह संयोजक अंजु व्यास द्वारा उन्हें पौधा भेंट किया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews