जोधपुर, गांव बोरावास के आगंवा स्थित बोरावास गौशाला में ग्रामीणो व समिति के भामाशाह के संयुक्त तत्वावधान में गायों को 3 क्विंटल लापसी व चारा खिलाया गया। समिति के अध्यक्ष मांगीलाल डुडी ने बताया कि श्रीयादे माता पावन धाम के अध्यक्ष नेमीचन्द तेनगरिया, भीखाराम मेघवाल,चोथाराम डुडी, राणाराम, शंकर लाल, जगदीश, धनाराम, नैनाराम प्रजापत, मनोज सिनावडिया इत्यादि उपस्थित थे।
ये भी पढें – आरसीए का राज्य स्तरीय अंपायर व स्कोरर रिफ्रेशर सेमिनार बुधवार से होगा शुरू
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews