• शहर को कम्युनिटी स्प्रेड से बचाया जा सके
  • जिला अध्यक्ष देवेंद्र जोशी के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन

जोधपुर, कोरोना की आहट से आमजन को सचते करने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी के शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल शुक्रवार को जिला प्रशासन से मिला।

जिला कलक्टर की अनुपस्थिति में एडीएम प्रथम एमएल नेहरा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में जिला अध्यक्ष देवेन्द्र जोशी ने कहा कि जोधपुर शहर ने कोविड-19 के दौरान भयावय स्थिति देखी है।

covid-19-testing-facility-should-be-increased-in-jodhpur-bjp

पूरे देश में कोविड-19 पुनः पैर पसार रहा है। देश के कई प्रमुख महानगर इसके ज्वलंत उदाहरण है। कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से चिंता बढा दी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही देशभर के मुख्यमंत्रियों से चर्चा के दौरान निर्देश प्रदान किए हैं। इसी क्रम में जोधपुर भाजपा अध्यक्ष जोशी ने आग्रह किया है कि जोधपुर के सभी राजकीय चिकित्सालयों में पूर्व की भांति पुनः वृहद शिविर लगाकर कोरोना के परीक्षण हेतु एक वृहद अभियान चलाकर समय रहते कोरोना के मरीजों की पहचान की जाए, ताकि शहर को कम्युनिटी स्प्रेड से बचाया जा सके।

शहर में राजकीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविड टेस्टिंग की प्रक्रिया तेज की जाए। आमजन को टेस्टिंग के लिए फिर से प्रेरित किया जाए। इस संबंध में उचित निर्देश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को देकर इस महामारी से जोधपुर की जनता को राहत प्रदान करने हेतु आवश्यक कदम उठाएं।