दंपत्ति को कार ने लिया चपेट में,पति की मौत पत्नी घायल

जोधपुर,(डीडीन्यूज)।दंपत्ति को कार ने लिया चपेट में,पति की मौत पत्नी घायल।शहर के निकटवर्ती बोरानाडा -डोली रोड पर बाइक सवार दंपत्ति को सामने से आ रही एक कार के चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में पति की मौत हो गई,जबकि उसकी पत्नी बुरी तरह घायल हो गई।

इसे भी पढ़ें – जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन 20 व 21 को रद्द रहेगी

दंपत्ति अपनी किराणा दुकान की तरफ जा रहा था। मामले में झंवर पुलिस ने कार्रवाई की और कार को जब्त करने के साथ चालक को गिरफ्तार किया। वक्त घटना चालक एक बार भाग गया था। पहचान कर उसे पकड़ा गया।

झंवर थाने के एएसआई महेंद्रसिंह ने बताया कि डोली झंवर निवासी 44 साल का चैनाराम पुत्र देवाराम पटेल किराणा की दुकान लगाता है। वह अपनी पत्नी के साथ दुकान के लिए बाइक लेकर निकला था। यह लोग जब बोरानाडा-डोली गांव रोड पर पहुंचे तब एक दुकान के सामने तेज गति से आई कार के चालक ने उन्हें चपेट में ले लिया। दंपत्ति बुरी तरह घायल हो गया।

पति चैनाराम को अस्पताल लाए जाने के बाद उसकी मौत हो गई। उसकी पत्नी को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया,जहां उसकी हालत में सुधार बताया गया है। एएसआई महेंद्रसिंह ने बताया कि घटना के समय कार चालक अशोक सोलंकी मौके से भाग गया था।अब उसे गिरफ्तार किए जाने के साथ कार को भी जब्त कर लिया गया है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया गया। मृतक के भाई नवलाराम पटेल की तरफ से रिपोर्ट दी गई।