जोधपुर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना इलाके के डाली बाई मंदिर चौराहा पर दिनदहाड़े फायरिंग के मामले में रविवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी से एक पिस्टल मय मैग्जीन बरामद कर ली। फायरिंग में एक सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि बालेसर थाना इलाके के भाटेलाई पुरोहितान मांजुओं की ढाणी निवासी सुरेश खीचड़ पुत्र महीराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया।

मुख्य आरोपी राकेश मांजु से फायरिंग में प्रयुक्त एक पिस्टल मय मैग्जीन भी बरामद की गई। मामले में पुलिस ने पूर्व में आदिल अहमद, ओमप्रकाश, पकंज गुर्जर, मुकेश गुर्जर, कैलाश मांजु व शैतान सिंह को गिरफ्तार कर लिया था।

मामले के अनुसार 11 मार्च को विक्रम नांदिया पर डाली बाई मंदिर चौराहा पर राकेश मांजु व उसके साथियों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी थी। जिसमें नांदिया के कमर के नीचे वाले हिस्से पर गोली लगी थी। बदमाशों ने एक के बाद एक कुल 14 फायर किए थे। लेकिन नांदिया बच गया। फायरिंग के बाद सभी बदमाश फरार हो गए थे। पुलिस ने मुख्य आरोपी राकेश मांजु को गुजरात के डीसा से गिरफ्तार किया था। जो फिलहाल रिमांड पर चल रहा है।