लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील
जोधपुर, रविवार को उत्तर वार्ड 33 की पार्षद डॉ संगीता सोलंकी ने घर घर जाकर कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत लोगों को मास्क बांटे और कोरोना टीका लगवाने की अपील की। डॉ सोलंकी ने वार्ड 33 उत्तर शहर परकोटे में गाछीयों का बास, घोड़ों का चौक, आमली का बास,रावतों का बास क्षेत्रों में लोगों को कोरोना के बढ़ते केस को लेकर जागरूक किया और टीका लगवाने की अपील की।
इस जनजागृति कार्यक्रम में पार्षद के साथ वार्ड प्रभारी विनोद घावरी, रामेश्वर निकुंब,भूपेंद्र सिंघवी, सुनीता सोलंकी,पूजा सुराणा,संजू व्यास, वसुधा निकुब, प्रवीण गुर्जर, वार्ड के बीजेपी कार्यकर्ता, नगर निगम की टीम और क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।
मंगलवार को जुनी मंडी सरकारी अस्पताल टीकाकरण केंद्र पर कोरोना का टीका लगवाने के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में ज्यादा से ज्यादा लोगों से कोरोना का टीका लगाने की पार्षद डॉ संगीता सोलंकी ने अपील की है।