लगातार बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ
कोविड का कहर
जोधपुर, शहर में कोरोना का बढ़ता ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार इसके केसों में बढोत्तरी हो रही है। शहर मेें एक दिन में ही 1212 संक्रमित मिलने से प्रशासन भी सकते में है। साथ ही चार मौतों ने चिंता बढ़ा दी है। जनवरी माह के 19 दिन में 10,389 संक्रमित मिल चुके हैं, 5,192 डिस्चार्ज हुए और 7 मौतें हुई है। कोरोना की तीसरी लहर के उग्र होते ही नगर निगम भी अलर्ट मोड में आ गया है और अपने कर्मचारियों से शहर के श्मशान स्थलों की सूची मांगी है, ताकि कोरोना संक्रमितों का दाह संस्कार पूरी गाइड लाइन के अनुसार किया जा सके। प्रशासन व चिकित्सा विभाग पहले से अलर्ट मोड में चल रहे हैं।
दूसरी लहर में गई कई जानें
जोधपुर में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। उस समय मृतकों के अंतिम संस्कार में लकड़ीय़ों की कमी न हो इसके लिए कई समाज के लोग आगे आए थे। हालांकि इस बार हालात इतने बेकाबू नहीं है।
एक साथ आए 12 सौ से ज्यादा केस
253 दिन बाद 1212 संक्रमित मिले। इससे पहले 12 मई 2021 को 1260 रोगी मिले थे। 777 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया गया। मौतों के लिहाज से शांत कोरोना पिछले दो दिन से कुछ उग्र हुआ है।
नगर निगम भी अलर्ट मोड़ पर
जनवरी माह में कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत के बाद नगर निगम उत्तर अलर्ट मोड़ में आ गया है। निगम (उत्तर) आयुक्त राजेंद्रसिंह कविया ने निगम उत्तर के सभी छह मुख्य सफाई निरीक्षक (सीएसआई) से उनके क्षेत्राधिकार में आने वाले श्मशान- कब्रिस्तान की तत्काल सूची पेश करने को कहा है ताकि कोरोना संक्रमित की मृत्यु के बाद उसका कोविड प्रोटोकॉल का सम्मान पूर्वक नि:शुल्क अंतिम संस्कार किया जा सके।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews