जोधपुर, स्वतंत्रता दिवस की पावन बेला पर कोरोना के संकट की घड़ी में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले कोरोना वॉरियर्स का आज नगर निगम दक्षिण वार्ड 65 के पार्षद अशोक भाटी द्वारा रातानाडा स्थित राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सम्मान समारोह आयोजित हुआ।

कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह

समारोह में मुख्य अतिथि महापौर विनीता सेठ, चिकित्सालय के मुख्य डॉक्टर सरोज चौधरी के साथ ही समस्त नर्सिंग स्टाफ,पार्षद घनश्याम भाटी, पार्षद रविंद्र परिहार, पार्षद अनिल कुमार प्रजापत, रातानाडा मंडल अध्यक्ष माधव सिंह परिहार, रातानाडा थाने के सीआई लीलाराम, जलदाय विभाग के दिवाकर व्यास, आशीष वर्मा, पंकज जांगिड़, मनोहर लाल बोराणा, मुकेश बोराणा, रमेश भाटी, देवाग्य जांगिड़, नगेंद्र सिंह शेखावत, कृष्ण मंदिर के पुजारी हरिभाई गोस्वामी, वार्ड के सफाई निरीक्षक राजेश बारासा, विशाल कुमार, जगदीश भाटी, विनोद, राजेश, तेजसिंह आदि का दुपट्टा ओढाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। मंच संचालन रातानाडा मंडल के उपाध्यक्ष मोतीलाल भाटी ने किया।

कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह

कार्यक्रम में शिवराम भाटी,पूसाराम बोराणा, मनोहर लाल भाटी, रामा किशन भाटी, प्रकाश चंद बोराणा, बलीराम पवार, दीपक लालवानी, पंकज भाटी, धर्मेंद्र शर्मा, शंकरलाल भाटी, रमेश बोराणा, अनिल बाहेती, गौरव सांखला, सुनील परिहार, कमलेश भाटी आदि मौजूद थे।

ये भी पढें – भगवान शिव का हुआ अघोरी रूप का श्रृंगार

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews