Doordrishti News Logo

सरकारी स्कूल के एक साथ 24 बच्चे कोरोना संक्रमित, किया मेडिकल टेस्ट

कोविड का असर

जोधपुर, निकटवर्ती लूणी तहसील के बोरानाड़ा क्षेत्र की एक सरकारी स्कूल में शनिवार को उस वक्त हलचल बढ़ गई जब एक साथ 24 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए। बाद में बच्चों का मेडिकल करवाया गया। अब एहतियात के तौर पर स्कूल के पूरे स्टॉफ व बच्चों के सैंपल लिए जा रहे हैं।

जनवरी माह की अपेक्षा फरवरी में करोना कुछ हद तक नियंत्रित होता नजर आ रहा है। संक्रमितों की अपेक्षा ठीक होने वालों की संख्या अधिक है। चार दिन में 2500 संक्रमित मिले और 3,347 डिस्चार्ज हुए। संक्रमण दर भी कम हो रही है। एक फरवरी को 17 फीसदी, 2 फरवरी को 15 फीसदी, 3 फरवरी को 21 फीसदी और 13.86 फीसदी हो गई।

वैक्सीनेशन का काम जोरों पर

शहर में 150 साइटों पर 8516 को वैक्सीन की डोज लगाई गई। प्रिकॉशन डोज 910 लगी। किशोरों में 305 को पहली व 1820 को दूसरी डोज लगी। 18-44 आयु वर्ग के 1133 को पहली व 3066 को दूसरी, 45-59 आयु वर्ग के 161 को पहली व 649 को दूसरी डोज लगाई। 60 से अधिक आयु वर्ग के 105 को पहली व 363 को दूसरी डोज लगी। 2 हेल्थकेयर व 2 फ्रंटलाइनर वर्करों को दूसरी डोज लगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: