आयुर्वेद विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आज

  • 1426 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी
  • बीएएमएस,बीयूएमएस,बीएचएम एस एवं बीएससी नर्सिंग आयुर्वेद के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को चार गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे

जोधपुर(डीडीन्यूज),आयुर्वेद विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आज। डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के अष्टम दीक्षान्त समारोह का आयोजन राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागड़े की अध्यक्षता में शुक्रवार को दोपहर 1:45 बजे विश्वविद्यालय के सुश्रुत सभागार में होने जा रहा है।

इसे भी पढ़िएगा – राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े शुक्रवार को जोधपुर आयेंगे

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रोफेसर वैद्य बनवारी लाल गौड़,विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत एवं आईआई टी निदेशक प्रो.अविनाश अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। परीक्षा नियंत्रक एवं दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.राजाराम अग्रवाल ने बताया कि बीएएमएस,बीयूएमएस, बीएचएमएस एवं बीएससी नर्सिंग आयुर्वेद के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को राज्यपाल के कर कमलों से चार गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे।

विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी आयुर्वेद के 16,एमडी/एमएस आयुर्वेद 119, एमडी होम्योपैथी 19,बीएएमएस 717,बीएचएमएस 227,बीयूएमएस 157,बीएनवाईएस 97 एवं बीएससी आयुर्वेद नर्सिंग के 74 सहित कुल 1426 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी।