वृहत पौंधारोपण कार्यक्रम के तहत लगाए 16 सौ पोंधे

भारत विकास परिषद मारवाड़ शाखा का पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम

जोधपुर,वृहत पौंधारोपण कार्यक्रम के तहत लगाए 16 सौ पोंधे। केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल प्रशिक्षण केंद्र में भारत विकास परिषद मारवाड़ शाखा सदस्यों एवं आरटीसी स्टॉफ के सहयोग से वृहत पौंधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रजाति के 1600 पौधे 4 से 6 फ़ीट ऊंचाई के लगाये गये। जिसमें मुख्य आँवला,बरगद,पीली कनेर,खारी/मीठी बादाम,सरेस,नीम, बिलपत्र इत्यादि के पोंधे थे।

यह भी पढ़ें – जनरल टिकट धारकों को राहत,ट्रेनों में बढ़ेंगे जनरल डिब्बे

इस अवसर पर भारत विकास परिषद की तरफ़ से मारवाड़ शाखा अध्यक्ष डॉ दिनेश पेडीवाल,सचिव डॉ दर्शन ग्रोवर,वरिष्ठ सदस्य रिखबराज भंसाली,मानक मल भंडारी,सह सचिव दिनेश सेठिया,हरि कृष्णाणी, सुरेन्द्र वैष्णव,पर्यावरण प्रकल्प प्रभारी पृथ्वीराज पारख,सह प्रभारी नटवर हर्ष,कैलाश माथुर,गोपाराम चौधरी,सुरेश माथुर,राजेंद्र सिंह सरा, सुधा गर्ग,मेनका शर्मा एवं हरीश हर्ष उपस्थित थे।

नवआरक्षी प्रशिक्षण केंद्र की तरफ़ से प्राचार्य एवं उपमहानिरीक्षक अशोक स्वामी,सहायक कमांडेंट एवं परिसर में रहने वाले परिवारों ने भाग लिया। स्वामि ने पृथ्वी को बचाने के लिए पर्यावरण संरक्षण अभियान को और गति देने की आवश्यकता पर बल दिया तथा वृक्षों-पक्षियों द्वारा प्रकृति संतुलन प्रदान करने के महत्व को रेखांकित किया। डॉ दिनेश पेड़ीवाल ने आरटीसी,सीआरपीएफ अधिकारियों विशेषकर अशोक स्वामी एवं उनकी टीम और स्टाफ के द्वारा भारत विकास परिषद मारवाड़ शाखा को पर्यावरण संरक्षण में भूमिका देने के मौके के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें – दूध की गाड़ी लूटने वाले तीनों छात्र निकले एमबीबीएस स्टूडेंंट

उन्होंने बताया कि भारत विकास परिषद मारवाड़ शाखा गत समय में लगातार सीआरपीएफ परिसर में वृक्षारोपण का कार्य कर रही है। पुराने रोपित प्लांट्स भी अब बड़े वृक्षों का रूप ले रहे हैं यह अत्यंत ही प्रसन्नता का विषय है। इसका मुख्य कारण सीआरपीफ स्टाफ द्वारा अच्छी देख रेख करना है। शाखा के सभी सदस्यों का सहयोग के लिए बहुत बहुत आभार व्यक्त किया गया।