राजकीय नर्सिंग कॉलेज का दीक्षान्त समारोह आयोजित

यूजी-पीजी के विद्यार्थियों मिली डिग्रियां

जोधपुर,राजकीय नर्सिंग कॉलेज का दीक्षान्त समारोह आयोजित।राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय जोधपुर द्वारा रविवार को संस्थागत दीक्षांत समारोह का आयोजन डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में किया गया। प्रधानाचार्य मुकेश तेतरवाल ने बताया कि दीक्षान्त समारोह में बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग सहित पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के स्नातक व स्नातकोत्तर के सभी विद्यार्थियों को डिग्री वितरित की गई।

यह भी पढ़ें – स्काउट-गाइड भवन भूमि को भू-माफियाओं से मुक्ति के लिए जिला कलक्टर से वार्ता

दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि डॉ जोगेंद्र शर्मा,वॉइस प्रसिडेंट इंडियन नर्सिंग काउंसिल नई दिल्ली व डीन नर्सिंग संकाय,राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर व डॉक्टर अनिल कुमार काजला परिक्षा नियंत्रक राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्व विद्यालय जयपुर, मेजर अल्का गेस्ट ऑफ ऑनर थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। अतिथियों का साफा व माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया।डॉ जोगेंद्र शर्मा व अनिल कुमार काजला ने एमएससी नर्सिंग के पीजी विद्यार्थी,बीएस सी व पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के यूजी विद्यार्थियों को डिग्रियां वितरित की। इस अवसर पर डॉ जोगेन्द्र शर्मा ने कहा कि जिस तरह नर्सिंग स्टाफ मानव सेवायें प्रदान कर रहे हैं,उसे पूरे विश्व ने देखा और सराहा है। महामारी के समय जब घर के लोग अपनों की देखभाल करने से डर रहे थे,उस समय नर्सिंग अधिकारी बिना डरे सेवा करते रहे,उसको भुलाया नहीं जा सकता है।

उन्होंने कहा कि नर्सिंग एक व्यवसाय होने के साथ मानव सेवा का सबसे बड़ा माध्यम है। विश्व में आज नर्सोँ की भारी कमी है। नर्सिंग की पढ़ाई रोजगार का सबसे बड़ा साधन बन सकती है। आज नर्सिंग सेक्टर में देश विदेश मे केरियर की बेहतर संभावनाओं के बारे में अधिकाधिक युवाओं को जागरूक किए जाने की जरूरत है। अनिल कुमार काजला ने सभी डिग्री धारियों को बधाई देते हुए अपने नर्सिंग सेवा पूर्ण करके मानव सेवा के लिए प्रस्थान करने पर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाये प्रेषित की।डिग्री लेने आए विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्हें कॉलेज के पुराने दिनों की याद ताजा हो गई है। आज इस गरिमामय व भव्य समारोह में डिग्री प्राप्त कर अपने आप को गौरांवित महसूस कर रहे हैं। अंत में मुरलीधर शर्मा ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन सुमि मैथ्यू एवं सुरेंद्र चौधरी ने किया।