convicted-in-the-murder-attempt-case-got-the-job-of-a-sweeper-in-the-municipal-corporation

हत्या प्रयास केस में दोषी करार ने नगर निगम में हासिल की सफाईकर्मी की नौकरी

अब केस दर्ज

जोधपुर,हत्या प्रयास केस में दोषी करार ने नगर निगम में हासिल की सफाईकर्मी की नौकरी। भोपालगढ़ के हत्या प्रयास के केस में एक युवक को कोर्ट ने सजा सुनाई थी। युवक ने जालसाजी कर नगर निगम में सफाईकर्मी की नौकरी हालिल कर ली। इसका पता लगने पर भोपालगढ़ के पीडि़त युवक ने अब भगत की कोठी थाने में केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने धोखाधड़ी में केस दर्ज कर तफ्तीश आरंभ की है।भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि भोपालगढ़ के आदर्श कॉलोनी निवासी महावीर पुत्र रामलाल की तरफ से केस दर्ज करवाया गया है। इसमें बताया कि उसके गांव के ही रहने वाले शैतानराम पुत्र सुरजाराम ने फर्जीवाड़ा कर नगर निगम में वर्ष 2018 में सफाईकर्मी की नौकरी हासिल की है जो धोखाधड़ी से की गई है।

ये भी पढ़ें। पुलिस और आवासन मंडल का दस्ता पहुंचा अतिक्रमण हटाने,पत्थर फेंक कर दौड़ाया

रिपोर्ट के अनुसार पीडि़त महावीर का कहना है कि शैतानराम ने उसके परिवार पर वर्ष 2013 में जानलेवा हमला किया था जिस पर भोपालगढ़ थाने में हत्या प्रयास का केस दर्ज करवाया गया था। कोर्ट में वर्ष 2016 में दोष विरचित होने के बाद उसे वर्ष 2021 में दोषी करार देते हुए अलग अलग धाराओं में तीन साल एवं छह माह कारावास की सजा सुनाई गई थी। नगर निगम में वर्ष 2018 में सफाईकर्मियों की भर्ती निकली थी। जिसमें शैतानराम ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उक्त नौकरी हासिल कर लिया। ग्रामीण पुलिस ने मिली भगत कर उसका वेरिफिकेशन किया था और चरित्र प्रमाण पत्र जारी किया था। जो मिलीभगत कर दिया गया। इसमें पुलिस ने भी धोखाधड़ी की है। भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि शैतानराम की तरफ से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नगर निगम में नौकरी हासिल किए जाने पर अब धोखाधड़ी का प्रकरण किया गया है। जिस पर अग्रिम जांच की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews