यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सहायता के लिए जोधपुर में कन्ट्रोल रूम स्थापित

  • भारतीयों की सकुशल वापसी के लिए जिला प्रशासन तैयार- कलक्टर
  • लिंक पर जानकारी डाल सकते हैं http://ssoapps.rajasthan.gov.in/SRORS/ActionForm/Create
  • हेल्पलाइन नंबर 0291 2650519 पर जानकारी ले-दे सकते हैं

जोधपुर, रूस द्वारा यूक्रेन पर अचानक हमला किये जाने के बाद भारत के कई छात्र-छात्राएं यूक्रेन में फसे हुए हैं जिन्हे लगातार वहां से बाहर निकालकर अपने देश लाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला कलक्टर जोधपुर हिमांशु गुप्ता ने राज्य सरकार द्वारा बनाये गये ऑनलाईन पोर्टल और जिला स्तरीय हेल्पलाईन नम्बर की जानकारी दी।

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने यूक्रेन में फंसे भारतीय मूल के निवासियों के संबंध में बताया कि यूक्रेन में जो विकट परिस्थितियां बनी हुई है उन्हें देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता दिखाते हुए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है जिसका लिंक है
http://ssoapps.rajasthan.gov.in/SRORS/ActionForm/Create

उन्होंने बताया कि यदि यूक्रेन में आपके कोई परिजन या संबंधी फंसे हुए हैं तो आप इस लिंक के माध्यम से उनकी संबंधित जानकारी अपलोड और अपडेट कर सकते हैं जिससे संबंधित को ट्रेस कर उनकी यथासंभव सहायता सुगमता के साथ की जा सकेगी। इसके अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि जोधपुर जिले के लिए विशेष रूप से एक हेल्पलाइन नंबर 0291 2650519 उपलब्ध कराया जा रहा है जिस पर आमजन यूक्रेन में फंसे अपने संबंधियों से जुड़ी जानकारी या सूचना दे सकते हैं, जिसे हम आवश्यक कार्यवाही और सहयोग के लिए संबंधित स्तर पर साझा कर सकते हैं। जिला कलेक्टर ने सभी जोधपुर वासियों से इस कठिन समय में संयम बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों की कुशलक्षेम की कामना भी की। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अपने सोशियल मीडिया प्लेटफार्म पर आमजन को जानकारी देते हुए वीडियो भी जारी किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews