सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
जोधपुर,सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित।संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (सीडीएस),राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (II) 2023 रविवार 3 सितंबर को जोधपुर में 16 परीक्षा उप केन्द्रों पर आयोजित होगी।
कोर्डिनेटिंग सुपरवाईजर,जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जोधपुर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि परीक्षा के सुचारू आयोजन के लिए जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अपर जिला कलक्टर शहर में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।
यह भी पढ़ें – महिला ने ससुराल पक्ष पर लगाया पति की हत्या का आरोप,केस दर्ज
यह कन्ट्रोल रूम 2 सितंबर को प्रातः 9:30 बजे से सायं 6 बजे तक एवं 3 सितंबर को प्रातः 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि इस नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नम्बर 0291-2650316 है तथा संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली का नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नम्बर 011-23070049/011-23382627 हैं।
दूरदृष्टि न्यूज की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews