नाबालिग से ठेकेदार का पिता करता रहा दो माह से यौनाचार पॉक्सो में केस दर्ज
जोधपुर(डीडीन्यूज),नाबालिग से ठेकेदार का पिता करता रहा दो माह से यौनाचार पॉक्सो में केस दर्ज।शहर के सरदारपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में 17 साल के नाबालिग से एक ठेकेदार के पिता द्वारा यौनाचार करने का मामला पुलिस में दर्ज हुआ है। पीडि़त के परिजन की तरफ से पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कराया गया है। आरोप है कि पिछले दो महिनों से नाबालिग से यौनाचार किया जा रहा था। पीडि़त का मेडिकल करवाया गया है।
सेन्ट्रल एकेडमी रातानाडा के 5 विद्यार्थियों ने जीते पदक
पुलिस के अनुसार सरदारपुरा थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय नाबालिग के परिजन की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि उनके नाबालिग पुत्र के साथ दीपक नाम के शख्स ने यौनाचार किया। वह पिछले दो महिनों से यौनाचार कर रहा है। आरोपी का पुत्र ठेकेदार है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। नाबालिग को मेडिकल करवाया गया है। बयान लिए जाने है। ययान के आधार पर आरोपी की धरपकड़ की जाएगी।