रेलवे कर्मचारियों के इलाज के लिए एक और अस्पताल से अनुबंध

जोधपुर, उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के कर्मचारी अब कमला नगर अस्पताल में भी अपना उपचार करवा सकेंगे। रेलवे ने अपने कर्मचारियों के कैशलेस उपचार हेतु कमला नगर अस्पताल से अनुबंध किया है।

मंडल चिकित्सा अधीक्षक डॉ वासुदेवन ने बताया कि पाल लिंक रोड स्थित कमला नगर अस्पताल व रेल प्रशासन के बीच इस आशय का अनुबंध हो चुका है तथा अब से रेल कर्मचारी रेलवे अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा आवश्यक होने पर कमला नगर अस्पताल में उपचार के लिए रेफर कर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि कमला नगर अस्पताल में अपेंडिक्स, हर्निया, फिशर,मस्से,पित्त की थैली में पथरी, गुर्दे की पथरी,प्रोटेस्ट व मूत्र रोगों के उपचार के लिए कमला नगर अस्पताल में कर्मचारी कैशलेस सर्जरी का लाभ उठा पाएंगे। इससे पहले रेलवे का नगर के दो प्रमुख अस्पतालों से कैशलेस अनुबंध हो रखा है। अब एक और अस्पताल से अनुबंध से कर्मचारियों और उनके परिजनों को सुविधा उपलब्ध होगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews