जोधपुर, जिला कलेक्टर एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह के निर्देशानुसार जोन मसुरिया के कुछ क्षेत्रों मे कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। नगर निगम उत्तर के उपायुक्त एवं जोन मसुरिया के इंसीडेंट कमांडर रोहित कुमार ने बताया कि संबंधित क्षेत्र के जोनल चिकित्सा प्रभारी एवं सहायक पुलिस आयुक्त से चर्चा एवं समीक्षा के बाद वार्ड संख्या 1 अरिहंत नगर आदर्श स्कूल के सामने मकान नंबर 19 ए, वार्ड संख्या 21 के 12/151-1,12/142-2, 12/171-1,12/172-2,12/176-1 के साथ 12/182-1,12/183-1, 12/184-1 एवं पूर्व में घोषित माइक्रो कंटेंटमेंट जोन सहित संपूर्ण गली तथा वार्ड संख्या 30 के मकान नंबर 81 शांति नगर, तथा वार्ड संख्या 27 के प्लॉट नंबर 157 ए श्रमिकपुरा मसुरिया क्षेत्र मे कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

ये भी पढ़े :- पर्यावरण और हरियाली के लिए सजग है स्काउटर गाइडर-देवी बिजानी