Doordrishti News Logo

जोधपुर जिला कार्यकारिणी का गठन

प्रदेश अध्यक्ष मुकेश वैष्णव का जोधपुर में स्वागत

जोधपुर,देश का संगठन,कंज्यूमर कनफेडरेशन ऑफ इंडिया सीसीआई, की जोधपुर जिला कार्यकारिणी का गठन रविवार को प्रदेश अध्यक्ष मुकेश वैष्णव की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर वैष्णव ने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण कानून को बने हुए 33 वर्ष से अधिक समय हो गया लेकिन आज भी देश का मजदूर, किसान,उपभोक्ता पीड़ित और शोषित उपभोक्ता बना हुआ है।

मिलावट,काला बाजारी,भ्रामक विज्ञापन और कम नापतोल के जरिए उपभोक्ताओं को ठगा जा रहा है। जिला उपभोक्ता आयोगों में समय पर फैसले नहीं हो रहे हैं। अधिकतर आयोगों में सदस्य और अध्यक्षों के पद रिक्त पड़े हैं, जिससे उपभोक्ताओं को समय पर न्याय नहीं मिल रहा है।

ये भी पढ़ें- बिजली का बकाया बिल लेकर पहुंची डिस्कॉम टीम से मारपीट

वैष्णव ने कहा कि आगामी चुनावों में जो उपभोक्ता हित की बात करेगा,वही देश और प्रदेश पर राज करेगा। उपभोक्ता जागरूक होगा तभी शोषण मुक्त बाजार व्यवस्था कायम होगी। अब जोधपुर में उपभोक्ताओं के साथ किसी प्रकार की ठगी होती है तो सीसीआई के जोधपुर जिला अध्यक्ष आनंद देव एवं उनकी कार्यकारिणी से संपर्क किया जा सकता है। उपभोक्ता हित में कार्य करने के लिए सभी सामाजिक संगठन आगे आएं और उपभोक्ता संगठनों के साथ जुड़कर उनकी मदद करने का प्रयास करें।

इस अवसर पर जोधपुर जिला अध्यक्ष आनंद दवे,अक्षय शर्मा,जयेश चौहान, जय किशन,मुरली मनोहर ओझा,नंदू चौहान,अंकित शर्मा,सुमित चौहान, तरुण बोराना आदि उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews