कांस्टेबल की बाइक चोरी हुई, खुद के स्तर पर चोरों को पकड़ा
- 11 गाड़ियां बरामद
- दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
जोधपुर, शहर में बढ़ रही वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की तरफ से गठित टीम ने दो शातिर वाहन चोरों को पकड़ा है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 11 गाडिय़ों को भी बरामद किया है। एक बाइक पुलिस कांस्टेबल की थी। जो सितंबर में चोरी हुई थी। कांस्टेबल ने अपनी सजगता भी दिखाई और बाइक चोरों को पकड़ा भी है। एसीपी पूर्व दरजाराम ने बताया कि जिला पूर्व में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों की रोकथाम के लिए थानाधिकारी महामंदिर लेखराज सिहाग के नेतृत्व में गठित टीम ने चोरों का पकड़ा। उन्होंने बताया कि 21 सितंबर को भवाद निवासी बंशीलाल पुत्र भाखरराम विश्नोई की ओर से रिपोर्ट दी गई थी। जिसमें बताया कि उसके घर के बाहर खड़ी उसकी बाइक चोरी हो गई जिसे तलाश किया लेकिन बाइक नहीं मिली।
वाहन चोरी की गंभीरता को लेते हुए पुलिस की टीम गठित की गई। इसके बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। मुखबिर तंत्र को भी मजबूत किया गया जिस पर पुलिस की टीम ने मुरकासनी निवासी मुकेश चौधरी पुत्र कैलाश जाट और गोदारों की ढाणी निवासी रामस्वरूप पुत्र बहादुरसिंह जाट को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई। जिस पर सामने आया कि शहर के अलग- अलग थाना इलाकों से इन्होंने 11 बाइक चोरी की है। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर कुल 11 चोरी की बाइक बरामद की गई। फिलहाल पुलिस मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews