11 केवी बिजली लाईन पर सांकल फैंक हादसा करने की साजिश
जोधपुर(डीडीन्यूज),11 केवी बिजली लाईन पर सांकल फैंक हादसा करने की साजिश। अरणा फांटा जीएसएस क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने 11 केवी विद्युत लाईन पर लोहे की चैन फैंककर विद्युत आपूर्ति ठप करने के साथ आम जन की सुरक्षा को खतरे में डालने का मुकदमा कनिष्ठ अभियंता ने राजीव गांधी नगर थाने में दर्ज कराया।
आपसी विवाद में युवक पर चाकू से हमला,तीन घाव लगे
राजीव गांधी नगर थाने में दी रिपोर्ट में जोधपुर डिस्काम के कनिष्ठ अभियंता मयंक परिहार पुत्र जगदीश परिहार ने पुलिस को बताया कि 12 मई की रात्रि दो बजे के करीब अज्ञात बदमाशों ने अरणा फांटा जीएसएस क्षेत्र में आ रही 11 केवी बिजली की लाईन पर लोहे की चैन फैंककर बिजली आपूर्ति ठप की। जिससे आम जन की सुरक्षा के लिये खतरा उत्पन्न हो गया। पुलिस ने बिजली अधिनियम और बीएनएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।