साजिश रचने वाला मास्टरमाइंड को पकड़ा,चार दिन तक की रैकी

जोधपुर,साजिश रचने वाला मास्टर माइंड को पकड़ा,चार दिन तक की रैकी। शहर के मंडोर मंडी में ड्रायफ्रूट व्यापारी से लूट की साजिश रचने वाले मास्टरमाइंड को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पांच महिने पहले व्यापारी के यहां नौकरी करता था। नौकरी छोडऩे के बाद वह तीन महिने से लूट की योजना बना रहा था। आरोपियों से उसकी एक वाट्सएप ग्रुप पर पहचान हुई। इसके बाद सभी को एक साथ जोड़ा और उन्हे मोबाइल उपलब्ध कराए। चार दिन तक खुद वह व्यापारी की रैकी करता रहा। इसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में शनिवार सुबह तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था,चौथे आरोपी को पकड़ कर उससे संदेह के आधार पर पूछताछ की जा रही थी लेकिन पता चला कि वही पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड है।

इसे भी पढ़िए- मोपेड सवार बदमाश जेठानी देवरानी से पर्स लूट भागे

महामंदिर थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि 4 अगस्त को शक्ति नगर महामंदिर निवासी प्रेम प्रकाश बिड़ला पुत्र कमल किशोर ने केस दर्ज कराया था कि वह मंडोर मंडी में व्यापारी है। वह रोज की तरह अपनी दुकान बंद करके रात 8 बजे कलेक्शन के 7 लाख रुपए बैग में लेकर घर जा रहा था। तभी मंडी परिसर में ही पीछे से सफेद रंग की बोलेरो कैंपर आई और आगे लगा दी। बैग छीना और भागने लगे। बैग बचाने की कोशिश की तो एक बदमाश ने हाथ पर धारदार हथियार से वार कर दिया। इसके बाद सभी भाग गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पूरी रात आरोपयियों की तलाशी ली। आरोपी तीन स्थानों पर नाका तोडक़र भागे थे। रास्ते में कुछ गाडिय़ों को भी टक्कर मारी थी। इसके आधार पर पुलिस उनके पीछे लगी। रास्ते में बदमाश गाड़ी छोडक़र शिकारगढ़ की तरफ जंगल में भाग गए। पुलिस ने टीम के साथ रात भर तलाशी लेकर तीन आरोपी धर्मेन्द्र पुत्र खरताराम, मुकेश पुत्र ओमाराम और रणजीत पुत्र बाबुलाल सिगड को गिरफ्तार कर लिया था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews